रामपुर : मंदिरों में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे, जलाभिषेक के लिए लगी भक्तों की भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। सावन के पहले सोमवार को सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। काफी संख्या में कांवड़ लेकर आए भक्तों ने पंजाबनगर और भमरौआ में पहुंचकर शंकर भगवान को जल चढ़ाया। सावन के पहले सोमवार को लेकर जिले भर के सभी मंदिरों तड़के ही भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। 

ब्रजघाट और हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए भक्त पंजाबनगर और भमरौआ मंदिर पहुंचे। उसके बाद भोले बाबा को जल चढ़ाया। उसके बाद लाइन में लगे भक्तों ने जाकर जल चढ़ाना शुरू किया। इसके साथ ही मिलेक में स्थित रठौंडा मंदिर में भी काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे। सुरक्षा के लिहाज से सभी मंदिरों में पुलिस बल तैनात रहा।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: जमीन पर कब्जे को लेकर युवक को पीटा, 10 पर रिपोर्ट

संबंधित समाचार