हल्द्वानी: पति को वीडियो भेज तुड़वाई शादी, धर्मांतरण को बना रहा था दबाव

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता संसोधन अधिनियम के तहत नैनीताल जिले में दर्ज हुई पहली रिपोर्ट

समुदाय विशेष के युवक ने 7 साल पहले दिल्ली में नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया था वीडियो

हल्द्वानी, अमृत विचार। तलाकशुदा महिला के बच्चे समेत गायब होने के मामले में पुलिस ने उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं के तहत जिले की पहली रिपोर्ट दर्ज की है। गुमशुदगी के इस मामले में अब समुदाय विशेष के युवक पर पॉक्सो समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 

हल्द्वानी के एक थाना क्षेत्र में विगत दिनों एक तलाकशुदा महिला अपने दो साल के बच्चे संग लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस को पता लगा कि महिला गुमशुदा नहीं है, बल्कि उसी के पड़ोस में रहने वाला धर्म विशेष का युवक उसे डरा-धमका कर अपने साथ ले गया है।

तलाश में जुटी पुलिस ने सोमवार को आरोपी को भोजीपुरा बरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर महिला व उसके बच्चे को बरामद कर लिया। इस मामले में जब महिला ने अपने बयान दर्ज कराए तो सुनने वालों के होश फाख्ता हो गए।

महिला का कहना है कि वर्ष 2016 में जब वह नाबालिग थी, तब समुदाय विशेष का युवक उसे दिल्ली ले गया और उसके साथ न सिर्फ दुष्कर्म किया, बल्कि उसका वीडियो भी बनाया। इस वीडियो के बूते आरोपी उसका शोषण करता रहा।

कुछ वक्त बाद परिजनों ने लड़की की शादी कर दी, लेकिन आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा। आरोपी ने दिल्ली में बनाए वीडियो उसके पति को भेजे और शादी तुड़वा दी। इसी वीडियो के बूते आरोपी महिला को साथ चलने के लिए और धर्म परिवर्तन के लिए धमकाने लगा।

वह प्रलोभन देता कि धर्म परिवर्तन पर वह उसे घर, गाड़ी वो सब देगा जो उसका पति नहीं दे पाया और अगर उसने बात नहीं मानी तो न सिर्फ उसे बदनाम कर देगा, बल्कि उसके परिवार को भी मार देगा।

पीड़िता के बयानों के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 506, पॉक्सो और उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता संसोधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मंगलवार को आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। 

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: 24 घंटे में सलाखों के पीछे पहुंचा बैट्री चोर

 

संबंधित समाचार