पीलीभीत: कारोबार बढ़ाने को नहीं मिले पांच लाख रुपये तो की पत्नी की जान लेने की कोशिश

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पीलीभीत, अमृत विचार:  पति की किराना दुकान का कारोबार बढ़ाने के लिए पांच लाख रुपये की मांग विवाहिता पूरी नहीं कर सकी। इस पर ससुरालियों ने गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। इसके बाद घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

पीड़िता हिना ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 29 अप्रैल 2023 को दिल्ली के चर्च रोड भोगल क्षेत्र के निवासी मोहम्मद रेहान से हुई थी। बरातियों की खातिरदारी में सवा दो लाख रुपये मायके वालों ने खर्च किए थे। तीन लाख रुपये के जेवरात और एक लाख रुपये दहेज में दिया।विदा होकर दिल्ली पहुंचते ही सास रेहाना बेगम, ननद डॉली, देवर फरमान व रिजवान कम दहेज का ताना मारकर प्रताड़ित करने लगे।

पति की किराना दुकान को बढ़ाने के लिए पांच लाख रुपये की मांग रख दी। जब इसे पूरा करने में असमर्थता जताई तो ठीक से खाना देना भी बंद कर दिया। 22 मई को सुबह साढ़े दस बजे मारपीट की। गला दबाकर पीड़िता की जान लेने की कोशिश की गई। मायके वालों को पूरी घटना बताई।

तब 23 मई को मायके वाले ससुराल आए और समझाने का प्रयास किया। मगर दहेज लोभी ससुराल वाले नहीं माने। अभद्रता कर घर से निकाल दिया।बिना मांग पूरी किए वापस आने पर मारने की धमकी दी।

 शादी कराने वाले लड़का पक्ष के एक रिश्तेदार के घर जाकर भी बात की गई लेकिन उसने भी बिना मांग पूरी किए ससुराल जाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने पति मोहम्मद रेहान, सास रेहाना बेगम, ननद डॉली, देवर फरमान, रिजवान के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, जानलेवा हमला आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: चूल्हे पर बन रहा था खाना, संदिग्ध परिस्थितियों मृत मिली युवती 

संबंधित समाचार