मुरादाबाद : पहले बुजुर्ग को जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया, फिर पीटा...जानिए क्यों?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिलारी (मुरादाबाद),अमृत विचार। गांव में बुजुर्ग व्यक्ति को जूतों का हार पहनाकर गांव में घुमाने का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान आरोपियों ने किसी को भी वीडियो बनाने और फोटो खींचने नहीं दिया। लेकिन एक घर में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई। आरोपियों ने उसका वीडियो को डिलीट करा दिया। बुजुर्ग ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

क्षेत्र के गांव के युवक के अपनी बिरादरी की किसी महिला से संबंध हो गए थे। दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके बाद शादीशुदा महिला युवक के साथ फरार हो गई। इससे क्षुब्ध महिला पक्ष के लोगों ने युवक के परिवार के एक वृद्ध को पीटा और उसे जूतों की माला पहनाकर कर गांव में घुमाया। नन्दराम पुत्र चेतराम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह 75 वर्षीय वृद्ध है। 

प्रार्थी दमपुरा स्योंडारा गांव गया था, तभी विपक्षी रामनाथ पुत्र लाखन सिंह, सूरज पुत्र हरकिशोर, मेघनाथ पुत्र हरकिशोर, शिवकुमार पुत्र लीलाधर व हरि सिंह पुत्र अंगन लाल निवासी अहमलादपुर खेम उर्फ रायपुर मुझे लेकर गांव ले आये और कहा कि कि तुम्हारा नाती अजय हमारी पुत्र वधू को लेकर कहीं चला गया है। इसी को लेकर आरोपियों ने प्रार्थी को अपमानित किया तथा गले में जूतों की माला डाली। उसे अपने घर की औरतों से भी पिटवाया तथा स्वयं भी पीटा और प्रार्थी को गालियां भी दी हैं। नन्दराम ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने वृद्ध को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, युवक धर्म परिवर्तन कर हिंदू बनने को अड़ा...डीएम से मांगी अनुमति

संबंधित समाचार