मंहगाई व बेरोजगारी संकट में पाखंड की राजनीति कर रही भाजपा : नदवी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। गुरुवार को यहां पहुंचे समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री शकील नदवी ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी। कहा कि भारतीय जनता पार्टी से जनमानस ऊब चुका है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, मंहगाई से त्राहि-त्राहि मची हुई है और भाजपा पाखंड की राजनीति कर रही है। 
   
पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बना कर चुनाव के लिए जुटने को कहा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों का हित केवल समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है। कार्यक्रम में मुस्लिम एवं सिख समुदाय के लोगों ने भी साफा बांधकर कर स्वागत किया। 

इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व महासचिव हामिद जाफर मीसम के नेतृत्व में 51 किलो की माला पहनाई गई। कांग्रेस पार्टी छोड़कर आए मो तमरेज को प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी का झंडा देकर सदस्यता दिलाई। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा इनके आने से पार्टी और मजबूत होगी। जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, प्रवक्ता राकेश, छोटेलाल यादव, मोहम्मद हलीम पप्पू, सादिक हुसैन, मोहम्मद सोहेल, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक राशिद जमील, रियाज अहमद, जिला अध्यक्ष महिला सभा सरोज यादव समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -बहराइच : दुष्कर्म और अपहरण के दोषी को 10 वर्ष की सजा, लगा जुर्माना

संबंधित समाचार