बरेली: जोगी नवादा से सैकड़ों कांवड़ियों का जत्था कछला घाट के लिए रवाना
बरेली, अमृत विचार। गुरुवार को शहर के जोगी नवादा से सैकड़ों कांवड़ियों का जत्था बदायूं के कछला घाट के लिए रवाना हो गया। यह जत्था 16 से 17 तारीख तक बरेली में आकर बाबा वनखंडीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेगा।
शहर के जोगी नवादा से करीब 3 से चार हजार कांवड़ियों का जत्था वनखंडीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद कछला घाट के लिए रवाना हो गया। अपनी यात्रा पर जाने से पहले सभी ने मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की और उसके बाद डीजे की धुन पर भगवान भोलेनाथ के गानों पर झूमते-नाचते कछला के लिए निकल पड़े।
इस दौरान जत्था के महंत ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी उनका जत्था कछला से जल लाकर वनखंडीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेगा। शहर में कई सालों से वह सबसे बड़े जत्थे को लेकर जाते हैं। जिसमें तीन हजार से ज्यादा कांवरियों के साथ ही अन्य सेवादार लगाकर छह हजार लोग शामिल होते हैं। साथ ही शहर में वापसी पर उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाता है।
