Dehradun News: उत्तराखंड में बनेगा हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर, CM धामी ने दिये दिशा-निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में राज्य के विभिन्न शहरों में नवीन टाउनशिप विकसित किये जाने के सबंध में बैठक ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर बनाने की कार्यवाही शीघ्र शुरू की जाए। इसके क्रियान्वयन के लिए बनाये जाने वाली कंपनी के लिए भी शीघ्र कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाए। 

यह भी पढ़ें- Dehradun Accident: देर रात कावंडियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 20 से ज्यादा घायल, कई की हालत गंभीर

मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्टूबर 2026 तक हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर का सम्पूर्ण कार्य पूर्ण हो, यह सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में मैदानी क्षेत्रों में 5 एवं पर्वतीय क्षेत्रों में 3 टाउनशिप विकसित किये जाने की दिशा में भी तेजी से कार्य किये जाएं। गढ़वाल एवं कुमाऊं क्षेत्र में एक-एक हिल स्टेशन विकसित किए जाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को भी शीघ्र अन्तिम रूप दिया जाए। 

यह भी पढ़ें- Dehradun News: देहरादून पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, प्रदेश की पहली कैथ लैब व डिजिटल रेडियोग्राफी मशीन का किया उद्घाटन

संबंधित समाचार