संतकबीरनगर : सदर विधायक ने लोक निर्माण मंत्री से मिलकर जताया आभार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पायलपार-भुवरिया मार्ग और बनकटिया पचपोखरी मार्ग के नव निर्माण की मिली स्वीकृति

संतकबीरनगर, अमृत विचार। जिले की दो सबसे बदहाल सड़कों के कायाकल्प को स्वीकृति प्रदान करने पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने प्रदेश के लोक लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से भेंट कर उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के सुगम यातायात व खलीलाबाद विधानसभा की जनता के सुविधाओं की पूर्ति हेतु मैंने लोक निर्माण मंत्री से 4 सड़कों के निर्माण व चौड़ीकरण की मांग किया था। जिसके सापेक्ष मंत्री ने दो सड़कों 1-पायलपुर भुवरिया मार्ग, लम्बाई 9 किलोमीटर और 2-बनकटिया से पंचपोखरी मार्ग का चौड़ीकरण, लम्बाई 9 किलोमीटर के निर्माण की स्वीकृति देकर हमारे विधानसभा क्षेत्र के लगभग 200 गावों के सुगम यातायात का रास्ता प्रशस्त कर दिया है। 

शेष बची 2 सड़कों की स्वीकृति का प्रयास हो रहा है, जल्द ही उनकी भी स्वीकृति मिलने का आश्वासन मिला है। सदर विधायक ने कहा कि आम जनता के जीवन को सुगम व सुखमय बनाने की दिशा में दिन रात क्रियाशील रहकर जनता की सेवा ही मेरा ध्येय है। यह सब कार्य जनता द्वारा दी हुई शक्ति का ही प्रतिफल है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : मलियाना नरसंहार मामले में जिला अदालत का रिकॉर्ड तलब

संबंधित समाचार