हरदोई: चेयरमैन के भतीजे को थप्पड़ मारने वाले को पुलिस ने भेजा जेल
हरदोई। गोपामऊ के चेयरमैन के भतीजे को थप्पड़ मारने वाले को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया था कि पहले कट मार कर बाइक से गिराने की कोशिश की और उसके बाद घर के बाहर थप्पड़ मारा। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ दो केस पहले से दर्ज है।
बताया गया है कि गोपामऊ के चेयरमैन के भाई और उनके प्रतिनिधि नबी मोहम्मद के पुत्र फैज़ान कुरैशी निवासी मोहल्ला अचारजन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि कस्बे के मोहल्ला मौलवी निवासी कलीम पुत्र सलीम ने उसे बुधवार को काज़ी तालाब के पास थप्पड़ मारा और गाली-गलौज करते हुए जान-माल की धमकी दी।
इससे पहले कलीम फैज़ान की बाइक में कट मार कर उसे गिराने की भी कोशिश कर चुका है। पुलिस ने दी गई तहरीर के मुताबिक कलीम के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताते हैं कि पुलिस ने एसडीएम सदर के आदेश पर आरोपी कलीम को 14 दिन जेल भेज दिया है। इस मामले की समूचे कस्बे में तरह-तरह की चर्चाए हो रहीं हैं।
यह भी पढ़ें:-सपा को बड़ा झटका: विधायक दारा सिंह चौहान ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, भाजपा में हो सकते हैं शामिल
