सपा को बड़ा झटका: विधायक दारा सिंह चौहान ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, भाजपा में हो सकते हैं शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सूत्रों के मुताबिक सपा विधायक दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है वे अब भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि दारा सिंह चौहान मऊ के घोषी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। 

बता दें कि दारा सिंह चौहान ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देते हुए सपा में शामिल हुए थे। इसके बाद वे समाजवादी पार्टी के टिकट पर घोसी सीट चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी। दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से यूपी के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

संबंधित समाचार