Nainital News: नगर पालिका की अरबों की संपत्ति की लीज कई वर्षों पूर्व हुई समाप्त
गौरव जोशी, नैनीताल, अमृत विचार। देश की आजादी से पूर्व नगर पालिका नैनीताल द्वारा शहर में व्यावसायिक और घरेलू कार्यों के लिए दी गई संपत्ति की लीज कई वर्षों पूर्व समाप्त हो चुकी है। इसके बावजूद आज तक न तो नगर पालिका प्रशासन ने और न ही लीज धारकों ने इसे आगे बढ़ाने की जहमत उठाई। इससे नगर पालिका को सालाना करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। जबकि नगरपालिका की बेशकीमती संपत्ति पर शहर के स्कूलों समेत कई बड़े व्यवसायी काबिज हैं।
नगर पालिका से मिले आंकड़ों के आधार पर शहर के प्रतिष्ठित बोट हाउस क्लब के संचालन के लिए नगर पालिका ने नवाब रामपुर को क्लब दिया था। इसकी लीज 1987 में, याच क्लब की 1972, सेंट जोसेफ बोट हाउस क्लब की 2015, शेरवुड कॉलेज की 1970, गुरुद्वारा सभा की 1958, बिरला विद्या मंदिर की 2005 में, सुखनिवास बौद्ध मंदिर 1980, अंजुमन इस्लामिया मस्जिद 1995, तल्लीताल धर्मशाला 1963, पॉलिटेक्निक 1965, मल्लीताल कोतवाली 1945,शारदा संघ 1981 में समाप्त हो चुकी है। इसके बावजूद आज तक किसी लीज धारक ने अपनी लीज आगे नहीं बढ़ाई है न ही नगर पालिका ने इन लीज धारकों पर कार्यवाही की। इससे नगरपालिका को सालाना करोड़ों रुपये के राजस्व का घाटा उठाना पड़ रहा है। यही कारण है कि नगर पालिका की आर्थिक स्थिति लगातार घाटे में जा रही है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि नैनीताल में नगरपालिका की 70% संपत्तियों की लीज समाप्त हो चुकी है जिससे रिन्यू करवाने के लिए नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी किए जा रहे हैं। अगर समय रहते लीज धारकों ने अपनी संपत्ति के लिए आगे नहीं बढ़ाई तो निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- Haldwani News: सड़क हादसे के आरोपी कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
