अमरोहा: पानी में बहकर आया घड़ियाल मची अफरा-तफरी, वन विभाग की टीम ने नदी में छुड़वाया

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कैसरा (अमरोहा), अमृत विचार। नदी के पानी में बह कर घड़ियाल गांव पथवारी आ गया। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद वह तालाब में जा घुसा। तालाब मालिक ने घड़ियाल को देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घड़ियाल को पकड़कर गंगा नदी में छोड़ दिया।
 
बताया गया कि गांव के पास मछली पालन के लिए रईसुद्दीन का तालाब है। शनिवार को रईसुद्दीन ने तालाब में घड़ियाल देखा। यहां मछली खा रहे घड़ियाल को देखकर लोग हैरान रह गए। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी संजय चौधरी के नेतृत्व में टीम पहुंची और घड़ियाल को पकड़ लिया।

 टीम ने गांव रसूलपुर भांवर के पास बह रही गंगा नदी में घड़ियाल को छोड़ दिया है। वन दरोगा राकेश कुमार ने बताया कि मत्स्य पालन के लिए बने तालाब में घड़ियाल पहुंच गया था। जिसे सुरक्षित कब्जे में लेकर गंगा नदी में छोड़ दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: बेटे की मौत के सदमे में पिता ने दम तोड़ा, मां की हालत बिगड़ी

संबंधित समाचार