लखनऊ : पुरानी पेंशन बहाली के लिए शुरू हुआ महाभियान

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के बलरामपुर चिकित्सालय में शनिवार को पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण भारत छोड़ो आंदोलन की जागरुकता एवं सदस्यता सहयोग महाभियान का आगाज किया गया। इस महाअभियान में बलरामपुर अस्पताल के तमाम चिकित्सक, नर्सेज ,पैरामेडिकल समेत अन्य कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही अटेवा की सदस्यता ग्रहण की।

दरअसल, पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा लंबे समय से संघर्ष कर रहा है। इसी के तहत नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली तथा निजीकरण भारत छोड़ो आंदोलन की जागरूकता एवं सदस्यता सहयोग महाअभियान की शुरूआत हुई।  भारी संख्या में चिकित्सक व अन्य कर्मचारी इसका हिस्सा बने हैं। बताया जा रहा है कि 30 जुलाई को पुरानी पेंशन बहाली के लिए नारी शक्ति पेंशन अधिकार महासम्मेलन का आयोजन कृषि भवन में आयोजित होगा। 

इस अवसर पर अशोक कुमार महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश, श्रर्वण सचान ,सर्वेश पाटिल, सुनील कुमार, कपिल वर्मा, रजत वर्मा,अमिता रौस, गितांशु वर्मा, स्मिता मौर्या, आईनिस चार्ल्स, गरिमा वर्मा, आमिर इत्यादि लोग शामिल हुए। 

यह भी पढ़ें : लखनऊ : सब्जियों के दाम ने बिगाड़ा रसोई का बजट, टमाटर के अलावा अदरक, मिर्च और परवल के दाम कर रहे परेशान

संबंधित समाचार