Road Accident in Haridwar: सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत, दो घायल
हरिद्वार, अमृत विचार। रविवार को हरिद्वार से जल भरकर वापस आने के दौरान तीन की बाइक को पथरी पुल से आगे दोनों नहरों के बीच पीछे से तेजी से आ रही डाक कांवड़ के वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें हरियाणा के जिला कुरूक्षेत्र के थाना सहलाद के सूदपुर निवासी 20 वर्षीय मोहित पुत्र नानू की मौत हो गई जबकि उसके दो साथी रिंकू और सतीश घायल हो गये। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
धनौरी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। व घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें- Kashipur News: दो माह बाद भी नये भवन में शिफ्ट नहीं हो सका ब्लॉक कार्यालय, जानें किसकी लापरवाही...
