Kanpur News : भव्य होगा पनकी मंदिर कॉरीडोर, होटल और हवाई पट्टी भी बनेगी, प्रशासन से डीपीआर बनाने की तैयारी
कानपुर में पनकी मंदिर कॉरीडोर भव्य होगा।
कानपुर में पनकी मंदिर कॉरीडोर भव्य होगा। 55 करोड़ रुपये से कॉरीडोर को भव्य बनाने की योजना के काम ने तेजी पकड़ी है।
कानपुर, [अभिषेक वर्मा]। पनकी धाम मंदिर कॉरीडोर के भव्य निर्माण की तैयारी ने जोर पकड़ ली है। मंदिर कॉरीडोर का ले-आउट तैयार हो गया है। इसके तहत यहां भक्तों के ठहरने के लिए होटल, पूरे शहर को जोड़ने के लिए अलग बस स्टेशन और हवाई पट्टी भी बनेगी। ताकि, पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। ले-आउट बनने के बाद अब प्रशासन डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने में जुट गया है। कॉरीडोर को भव्य ओर सुंदर बनाने के लिए करीब 55 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल कॉरीडोर के निर्माण की नींव रख दी जाएगी।
पनकी धाम मंदिर कॉरिडोर बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों मौखिक सहमति दी गई थी। इसके बाद प्रमुख सचिव पर्यटन ने प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। अब मंदिर का डिजायन भी बन गया है। पनकी धाम मंदिर के बड़े महंत एवं महामंडलेश्वर श्रीकृष्ण दास ने बताया कि इसके तहत मंदिर तक जाने वाले सभी मार्गों का चौड़ीकरण, मंदिर के आस-पास सुंदरीकरण, स्मार्ट पार्किंग के साथ ही भक्तों के ठहरने के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी। जिससे पनकी मंदिर में हनुमान जी के दर्शन और सुगम हो जाएंगे।
कागजी बाधा को किया गया दूर
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि क्योंकि मंदिर एक प्राइवेट ट्रस्ट का है। इसलिए शासन से अनुमोदन लेकर कागजों को दुरुस्त कराना चुनौती था। अब कागजी बाधाओं को दूर कर लिया गया है। जिसके बाद प्रशासन से डीपीआर बनाने की ओर हम आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि, पनकी धाम मंदिर में करीब 17 जिलों से भक्त दर्शन करने आते हैं। मंदिर के कॉरीडोर बनने के बाद दर्शन आसान हो जाएंगे।
ढाई करोड़ रुपये से बिजली हाइटेक
पनकी मंदिर और उसके आस-पास बेतरतीब पड़ी हुई एलटी लाइन और तारों का जंजाल अगले सप्ताह से हटना शुरू होगा। ढाई करोड़ रुपये की लागत से यह लाइने अंडरग्राउंड होंगी। केस्को अपनी लाइनों को व्यवस्थित करेगा। यहां मंदिर के आस-पास करीब 1.5 किलोमीटर के क्षेत्र में सिर पर दिखने वाले तार गायब हो जाएंगे।
पनकी धाम स्टेशन का भी कायाकल्प
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि पनकी धाम मंदिर कॉरीडोर के निर्माण के साथ ही पनकी धाम स्टेशन को भी चमकाना है। यहां 2024 से पहले काम शुरू होगा। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनों को ठहराव बढ़ेगा। इसके लिए अधिकारियों से कई चरणों में बात हो चुकी है। पनकी धाम स्टेशन के कायाकल्प के बाद स्थानीय लोगों के साथ ही दूर-दराज से आने वाले लोगों को भी आराम हो जाएगा।
नहीं लगाने देंगे बड़ी मूर्ति
महंत कृष्णदास ने कहा कि पनकी धाम मंदिर एक सिद्ध पीठ है, यहां पर कोई अन्य मूर्ति लगाने की अनुमति हम लोग नहीं दे सकते हैं। अन्य कॉरीडोर में ऐसी मूर्ति भले ही लगी हों, लेकिन मंदिर परिसर में अगर हमसे कोई कहेगा की दूसरी व भव्य मूर्ति लगेगी तो हम इसपर रजामंदी नहीं देंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले महीने हम लोगों को लखनऊ बुलाया है। कॉरीडोर के निर्माण के लिए ले-आउट बनकर तैयार है, जो डीएम के पास आ गया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही कॉरीडोर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।- कृष्णदास, महंत, पनकी धाम मंदिर
