बरेली: जान पर खेलकर ट्रेनों में सफर करने को मजबूर यात्री
बरेली, अमृत विचार। बारिश से रेल संचालन रविवार को भी प्रभावित रहा। ब्लॉक की वजह से भी ट्रेनें निरस्त हुईं, इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हुई। जो ट्रेनें चल रही हैं, वह ठसाठस भरी चल रही हैं। जिनमें सीट मिलना तो दूर अंदर घुसना ही मुश्किल हो रहा है। यात्री खड़े होकर सफर कर जान जोखिम में डाल रहे हैं। रविवार को ट्रेनें बरेली जंक्शन पहुंची तो यात्री ट्रेनों के दरवाजे पर लटके हुए थे। आरपीएफ स्टाफ ने लोगों को समझाया लेकिन कोई असर नहीं हुआ।
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर रेल खंड के पैंतीपुर-महमूदाबाद-सरैयां स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम किया जा रहा है। 18 जुलाई तक नॉन इंटरलॉक काम किए जाने हैं। इसलिए रेल प्रशासन ने बड़ी तादाद में ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जिसमें बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली भी कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। रविवार को 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस, 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस, 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस, 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर ध्वज एक्सप्रेस, 15531 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस निरस्त रही।
जून में ट्रेनों से हुए 23 रन ओवर
रेल प्रशासन ट्रेनों के दरवाजे पर सफर नहीं करने, बंद रेलवे क्रासिंग पार नहीं करने, रेलवे ट्रैक से दूर रहने जैसे जागरूकता अभियान चलाता है। इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालते हैं। बरेली जंक्शन आरपीएफ क्षेत्र के तहत माह में ट्रेन से कटने या गिरने जैसे 23 मामले सामने आये। जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुये। जुलाई में अब तक सात इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें कई घटनायें ट्रेन के दरवाजे पर सफर करने के दौरान हुईं।
निर्धारित मार्ग से चलाई गईं ट्रेनें
बारिश की वजह से प्रभावित ट्रेनों को रेल प्रशासन धीरे-धीरे बहाल कर रहा है। रेलवे ट्रैक को फिट करने के बाद जिन ट्रेनों को पूर्व में शार्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरिजिनेट करने की योजना थी उन्हें निर्धारित मार्गों से चलाया जा रहा है। जिसमें 13009 दून एक्सप्रेस को बरेली जंक्शन पर शार्ट टर्मिनेट करने के बजाए निर्धारित मार्ग से चलाया गया। 13010 दून एक्सप्रेस को बरेली जंक्शन से शार्ट ओरिजिनेट करने के स्थान पर निर्धारित मार्ग से चलाया गया। इसके अलावा 12369 कुंभ एक्सप्रेस, 12370 कुंभ एक्सप्रेस को भी निर्धारित मार्ग से चलाया गया।
यह ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं
ट्रेनों की लेट लतीफी से यात्री रविवार को भी परेशान हुए। जिसमें 13152 सियालदह एक्सप्रेस 2 घंटा, 15910 अवध असम एक्सप्रेस 1 घंटा 41 मिनट, 12204 सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस 1 घंटा 23 मिनट, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 6 घंटा, 04250 श्री वैष्णो देवी लोहरा एक्सप्रेस 4 घंटा, 12588 गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटा 22 मिनट, 19269 पोरबंदर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 2 घंटा की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची। इसके अलावा भी बड़ी तादात में ट्रेनें निरस्त रहीं।
ये भी पढे़ं- बरेली: स्कूलों में आरटीई के तहत सुरक्षित सीटों का ब्योरा चस्पा कराया जाए
