बरेली: नौ लाख से अधिक घरों में स्वास्थ्य विभाग की होगी दस्तक, आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर करेंगी हेल्थ स्क्रीनिंग

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में नौ लाख से अधिक घरों में सेहत की दस्तक दी जाएगी। 17 जुलाई से दस्तक अभियान शुरू होगा, जिसमें घर-घर आशा कार्यकर्ता हेल्थ स्क्रीनिंग करेंगी। मलेरिया, डेंगू, टीबी और बुखार के लक्षण वाले मरीजों को खोजकर उनकी जांच कराई जाएगी। इसके लिए 3155 आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से चल रहा है और अब दस्तक अभियान भी शुरू हो रहा है। यह अभियान 15 दिन तक चलेगा। इस बार दस्तक अभियान में आशा कार्यकर्ता ऑनलाइन डाटा ई-कवच पोर्टल फीड करेंगी और सीधे लखनऊ से इसकी मानिटरिंग की जाएगी। इसमें कम्यूनिटी हेल्थ अफसर और एएनएम मदद करेंगी। सीएमओ बलवीर सिंह ने बताया कि दस्तक अभियान के लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है और सीएचओ-एएनएम उनकी मदद करेंगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: बस न रोकने पर रोडवेज के चालक और परिचालकों में मारपीट

 

 

 

संबंधित समाचार