अयोध्या : रामनगरी के आउटर पर ही उतरेंगे भारी वाहनों से आने वाले श्रद्धालु
भारी वाहनों के लिए हाईवे पर होगी पार्किंग, ई-रिक्शा व ऑटो से श्रद्धालु नगर में करेंगे प्रवेश
अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या विश्वस्तरीय नगरी बनने जा रही है। मंदिर निर्माण के बाद यहां श्रद्धालुओं की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होगी। श्रद्धालु और पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ ही यहां वाहनों की भी संख्या बढ़ेगी। इसलिए शासन द्वारा कांप्रिहेंसिव ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत शहर के बाहरी हिस्सों में भारी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। लखनऊ, रायबरेली, प्रयागराज व गोरखपुर हाईवे पर ही वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था होगी। इस बात की तस्दीक खुद प्रमुख सचिव परिवहन एवं महानिदेशक एल वेंकटेश्वर लू ने की।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आयुक्त सभागार में अयोध्या के विकास कार्य और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करने पहुंचे एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि हाईवे पर पार्किंग स्थल से श्रद्धालु नगर में ई-रिक्शा, ऑटो व अन्य साधनों से प्रवेश कर सकेंगे। यात्रियों को आवागमन के लिए बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए रामनगरी के अंदर इलेक्ट्रिक वाहन चलाए जाएंगे। ई- बस व अन्य वाहन भी चलाए जाएंगे। संबंधित अधिकारियों से बात हो चुकी है। परमिट, टैक्स और सब्सिडी पर कार्य चल रहा है। शहर के अंदर भी ऑटो और ई-रिक्शा के लिए पार्किंग स्थल बनाने पर विचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध बिजली कनेक्शन बंद कराने तथा बकाया बिजली बिलों को जमा कराने हेतु सभी अधिकारी व कर्मचारी जमीनी स्तर पर कार्य करें।
मंडलीय समीक्षा में प्रमुख सचिव ने सर्वप्रथम जनशिकायतों के निस्तारण की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद में लाइन लास की घटनाओं में कमी लाई जाए। सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि वर्तमान में बाढ़ की स्थिति को देखते हुये जहां पर चेक डैम बनाने की आवश्यकता हो वहां चेकडैम बना लिया जाय। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन द्वारा मंडल में कराये जा रहे विकास कार्यों के प्रगति की एवं मंडल में सड़क सुरक्षा के विषय में कराये जा रहे कार्यों की बिंदुवार प्रस्तुतीकरण संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन ऋतु सिंह ने किया। मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, अपर आयुक्त न्यायिक राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, उप परिवहन आयुक्त लखनऊ परिक्षेत्र सहित सम्बंधित विभाग के मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को छात्रों को करें जागरूक
प्रमुख सचिव लू ने सड़क सुरक्षा के विषय में मंडल में कराये गये कार्यों आदि की जानकारी प्राप्त की। कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए निरंतर प्रयास किये जाएं। मंडल के सभी डिग्री कालेजों में छात्रों को सड़क सुरक्षा के विषय में गोष्ठि आदि के माध्यम से जागरूक किया जाए। विद्यालयों के एनसीसी ट्रेनरों को बुलाकर उनको भी सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूक किया जाए।
आरटीओ ऑफिस में व्यवस्था देख हुए नाराज
प्रमुख सचिव परिवहन एवं महानिदेशक एल वेंकटेश्वर लू ने आरटीओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वह अव्यवस्था देखकर नाराज हो गए। वहां अव्यवस्थित बिजली के तार को देखकर अधिकारी और कर्मचारियों को कार्यालय की सारी चीजें व्यवस्थित रखने की नसीहत दी, ताकि विभाग में आने वालों को व्यवस्था देखकर लगे कि अधिकारी और कर्मचारी संवेदनशील हैं। कार्यालय में बिखरे हुए अस्त व्यस्त सामानों पर नाराज प्रमुख सचिव परिवहन ने कहा सीएम योगी के प्रमुख शहरों में अयोध्या है। तीर्थ क्षेत्र में पवित्रता के साथ काम करने की जरूरत है। आरटीओ कार्यालय परिसर में उन्होंने पौधरोपण भी किया।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : नहीं रहे भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष डा. वशिष्ठ, हार्ट अटैक से दिल्ली में हुआ निधन
