संभल : प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लगाई चौपाल, अफसरों को किया सतर्क
जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया दौरा, अधिकारियों के साथ बाढ़ को लेकर तैयारियों की समीक्षा की, दिए निर्देश
जुनावई क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों को नक्शे के जरिये प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह को जानकारी देते डीएम मनीष बंसल
संभल/बबराला/जुनावई/अमृत विचार। प्रदेश सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने जुनावई क्षेत्र में बाढ़ग्रस्त गांवों के भ्रमण एवं तैयारियों को लेकर ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर जानकारी दी। गुन्नौर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए चौकन्ना रहते हुए व्यवस्थाएं पूरी रखने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने भाजपाइयों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में जीत के लिए जुटने का मंत्र दिया।
प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने जनपद के जुनावई के गांव खिरकवारी टप्पा वैश्य के साधुमणि आश्रम पर बाढ़ग्रस्त गांवों के भ्रमण एवं बाढ़ की तैयारियों को लेकर ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खेत और मेड़ पर पेड़ अवश्य लगाएं। कहा कि जिला प्रशासन ने बाढ़ के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। जगह-जगह बाढ़ चौकी बनाई गईं हैं। गोताखोरों और नाविकों को भी लगाया गया है।
ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए सुझाव भी लिए। रामनगर टप्पा वैश्य के बनवारी सिंह, बझांगी के ललितेश ने अपनी बात रखी। मंत्री ने कहा कि गाय को न छोड़ा जाए तो समस्या अपने आप समाप्त हो जाएगी। उन्होंने गाय पालन पर अनुदान की जानकारी देते हुए लाभ उठाने को कहा। जिन गांवों में बारिश से ज्यादा क्षति हुई, उनके 10 पीड़ितों को राहत सामग्री भी बांटी।
समीक्षा बैठक में ली तैयारियों की जानकारी
गुन्नौर। प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने गुन्नौर तहसील सभागार में बाढ़ से बचाव के लिए तैयारी को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। डीएम मनीष बंसल ने तैयारियों की जानकारी दी। कहा कि जिले में दो बाढ़ खंड हैं। बाढ़ नियंत्रण हेतु 16 चौकियां बनाई गई हैं। 14 बाढ़ शरणालय बनाए हैं। इनमें बिस्तर, भोजन, शुद्ध जल आदि की व्यवस्था की गई है। गोताखोरों की सूची तैयार है। गंगा घाटों पर पीएसी की तैनाती की गई है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी संपर्क में हैं।
बाढ़ को लेकर जारी किया जाए टोल फ्री नंबर
बबराला। प्रभारी मंत्री ने नई गोशाला एवं भूसे के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जहां चरागाह की भूमि है, उसे चिन्हित करते हुए पुलिस अधीक्षक के सहयोग से खाली कराकर चारा बुवाई की जाए। 15 जुलाई से 25 अगस्त तक चल रहे अभियान के बारे में बताया और अफसरों को सहयोग के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि गांवों में लोगों को अच्छी फसल एवं पशुपालन के लिए जागरुक करें। प्रभारी मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.अनामिका यादव, डीएम, एसपी चक्रेश मिश्रा और सीडीओ कमलेश सचान ने गुन्नौर ब्लाक परिसर में पारिजात का पौधा लगाया। इस दौरान एडीएम प्रदीप वर्मा, डीडीओ राम आशीष, डीएफओ अरविंद कुमार, एसीएमओ डॉ.पंकज कुमार विश्नोई, एसडीएम रमेश बाबू आदि रहे।
लोकसभा चुनाव जीतने को जुटने का दिया मंत्र
बबराला। प्रभारी मंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने उप्र की 80 सीटें जीतने का लक्ष्य तय करते हुए मेरा बूथ सबसे मजबूत का मंत्र दिया। पूर्व विधायक अजीत यादव के आवास पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की अनौपचारिक बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने में जुट जाएं। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.अनामिका यादव, जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खडगवंशी, नगर पंचायत चेयरमैन हर्षवर्धन वार्ष्णेय, जिला मंत्री कुमोद वार्ष्णेय, मंडलाध्यक्ष विनय वार्ष्णेय, शान्ति स्वरूप, प्रशांत अग्रवाल, जूलियस सीजर आदि रहे।
ये भी पढ़ें : संभल: नंदी विहार में चौतरफा जलभराव, पांच सांडों की मौत, पानी में उतराते दिखे गोवंश के शव
