वाराणसी: अस्सी घाट पर स्नान के दौरान डूबा युवक, तलाश में जुटी पुलिस
वाराणसी। वाराणसी के अस्सी घाट पर स्नान के दौरान प्रयागराज के मुंडेरा से आया लगभग 22 वर्षीय युवक डूब गया। राहुल केसरवानी अपने 10 दोस्तों के साथ प्रयागराज से गंगाजल भरकर बाबा विश्वनाथ को चढ़ाने के बाद अस्सी घाट पर स्नान करने पहुंचा था। जैसे ही राहुल केसरवानी गंगा में स्नान करने उतरा वह गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल दो भाइयों में सबसे बड़ा था तथा आटा का सप्लाई करता था। राहुल के दोस्तों ने परिजनों को सूचना दे दिया है। घटना की सूचना के बाद असी चौकी इंचार्ज, 112 की पुलिस, एनडीआरएफ, जल पुलिस पहुंचकर डूबे युवक की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: हरियाली अमावस्या पर गंगा तटों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
