Rajaji Tiger Reserve: ट्रेन की चपेट में आने से गुलदार की दर्दनाक मौत, शरीर के उड़े परखच्चे
ऋषिकेश, अमृत विचार। ऋषिकेश से सटे राजाजी टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क के पास मोतीचूर वन क्षेत्र में सौंग नदी की रेल पटरी पर एक गुलदार की पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची टीम ने मृत गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- कोटद्वार: नयार नदी में स्नान करते हुए बही दो युवतियों की मौत
ट्रेन की स्पीड इतनी तेज थी कि गुलदार के परखच्चे उड़ गये। सोमवार की सुबह एक पैसेंजर ट्रेन योग नगरी रेलवे स्टेशन पर आ रही थी। वन विभाग के अनुसार, गुलदार के पटरी पार करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आया है।
यह भी पढ़ें- Ankita Murder Case: सरकारी वकील ने दिया इस्तीफा, केस की सुनवाई टली, 27 जुलाई को होगी गवाही
