रायबरेली : अपर मुख्य सचिव ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों की लगाई क्लास 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

रायबरेली, अमृत विचार। जिले में विकास कार्यों की क्या स्थिति है तथा आइजीआरएस में किस तरह शिकायतों का निस्तारण हो रहा है तथा शासन की योजनाओं का पात्रों को किस तरह लाभ मिल रहा है इसकी पड़ताल के लिए अपर मुख्य सचिव (सामान्य प्रशासन) जितेंद्र कुमार ने जिले का दौरा किया। विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करने पहुंचे अपर मुख्य सचिव जीतेंद्र कुमार मुख्यालय पहुंचने से पहले  कंपोजिट विद्यालय नीमटीकर पहुंचे। वह सीधे क्लास रूम में पहुंचे और एक शिक्षक की तरह सवाल जवाब किए। मुख्य सचिव के हर सवाल का बच्चों ने जवाब दिया। अपर मुख्य सचिव ने स्कूल के बाद अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और जिला मुख्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने विकास के विभिन्न बिंदुओं को लेकर अधिकारी की क्लास लगाई। दिशा निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं का हर हाल में लाभार्थी को लाभ मिले। 

बचत भवन में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और आइजीआरएस की अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार ने समीक्षा की। बैठक के दौरान मुख्य मुद्दा आइजीआरएस की समीक्षा रहा। आइजीआरएस समीक्षा की जानकारी देते हुए एसीएस जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदेश में पांचवीं रैंक के साथ यहां की स्थिति अच्छी है। जिसको क्रॉस चेक भी कर लिया गया है। इसके बाद डीएम कार्यालय के ठीक सामने कई एकड़ में बन रहे उद्यान पार्क कोविड कंट्रोल रूम एवं आइजीआरएस कंट्रोल रूम का भी  निरीक्षण किया और कहा कि यह पार्क  रायबरेली के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह पार्क राजधानी की तरह बन रहा है। इस मौके पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन के अतिरिक्त सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

अपर मुख्य सचिव ने सफाई न होने पर जताई नाराजगी 

अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार ने सोमवार को विकास क्षेत्र के नीमटीकर ग्राम पंचायत के हसनगंज स्थित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई का जायजा लिया । साफ-सफाई न होने व घास तथा झाड़ी होने पर नाराजगी व्यक्त की । बीडीओ एसबी सिंह से अमृत सरोवर में जल के प्रबंधन के बारे में जानकारी ली । अमृत सरोवर परिसर में अपर मुख्य सचिव ने वृक्षारोपण भी किया है। उन्होंने कहा कि विकास क्षेत्र में ऐसे और भी तालाब खुदवाए जाएं । जिससे जल संरक्षण में मदद मिल सके । इसके बाद उन्होंने कंपोजिट विद्यालय नीमटीकर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान वह कक्षा दो पहुंचे । जहां उन्हें कई बच्चे बिना ड्रेस के मिले। इस पर उन्होंने कक्षा दो की एक छात्रा से पूछा ड्रेस मिली या नहीं । छात्रा ने जवाब दिया ड्रेस नहीं मिली है। जिस पर विद्यालय स्टॉफ को  फटकार लगाई गई। इस पर विद्यालय स्टाफ द्वारा बताया गया कि तकनीकी कमी के चलते डीबीटी में सीडिंग न हो पाने से अभिभावकों के खाते में पैसा नहीं पहुंच पा रहा है। इस दौरान कक्षा तीन की छात्रा श्रेया सिंह से उन्होंने कविता सुनाने को कहा । श्रेया ने कविता सुनाई तो अपर मुख्य सचिव छात्रा की प्रशंसा की और छात्रा की पीठ थपथपाई। इस मौके पर बीईओ वरुण कुमार मिश्रा,अरविंद बाजपेई, कल्पना वर्मा मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर : बार एसोसिएशन चुनाव में बढ़ी गहमा गहमी

संबंधित समाचार