बरेली: सट्टा लगाने वालों की शिकायत करने पर हुई थी अजय की हत्या, आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर में अजय वाल्मीकि की सट्टा लगाने वालों  के खिलाफ शिकायत करने पर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अगर पुलिस सट्टा लगाने वालों पर समय रहते कार्रवाई कर देती तो शायद अजय की हत्या नहीं होती। इसी मामले में अजय के हत्यारों की गिरफ्तारी और लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर भीम आर्मी ने एसएसपी को ज्ञापन दिया। 

इस दौरान ज्ञापन देने आए भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने बताया कि 15 जुलाई को प्रेमनगर में अजय वाल्मीकि की गोली मार कर जगमोहन उर्फ तन्नू, भगवान स्वरूप उर्फ लाले, राहुल व विजय द्वारा हत्या कर दी गई थी। जगमोहन उर्फ तन्नू व भगवान स्वरूप उर्फ लाले अवैध सट्टे का कारोबार करते हैं। जिसके संबंध में अजय वाल्मीकि ने थाने में कई बार शिकायत की लेकिन जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों ने अजय की शिकायत पर कार्रवाई न करके उल्टा अपराधियों से मिली भगत कर झूठे केस में अजय वाल्मीकि को जेल भेज दिया था।

सट्टा कारोबारी तन्नू और लाले द्वारा कई बार अजय को जाने से मारने की धमकी दी गई। जिसके संबंध में भी अजय वाल्मीकि ने बारादरी थाने पर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि पुलिस अधिकारियों की लापरवाही व मिली भगत से दिनांक 15 जुलाई  को प्रेमनगर थाने से कुछ ही दूरी पर उसकी हत्या कर दी गई। बारादरी पुलिस की सह पर ही लाले और तन्नू बड़ा सट्टा कारोबार बरेली में संचालित कर रहे हैं।

उक्त लाले और तन्नू अभी भी परिवार व चश्मदीद गवाहों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोप है कि पुलिस कि लापरवाही के कारण आज भी मुख्य अपराधी बाहर घूम रहे हैं, जिससे परिवार व गवाहों की जिंदगी खतरे में है। भीम आर्मी भारत एकता मिशन माँग की है कि घटना के मुख्य अपराधी लाले और तन्नू को जल्द से जल्द जेल भेजा जाये और जब तक अपराधी बाहर हैं, तब तक परिवार और चश्मदीद गवाहों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। 72 घंटों में घटना का सफल अनावरण हो, अपराधी जेल में हो, वरना सम्पूर्ण दलित समाज व भीम आर्मी भारत एकता मिशन सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर अजय वाल्मीकि को न्याय दिलाने का कार्य करेगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: दरोगा पर गंभीर आरोप, विधवा की फसल उजाड़ने के बाद दी परिवार सहित जेल में डालने की धमकी

संबंधित समाचार