बरेली: दरोगा पर गंभीर आरोप, विधवा की फसल उजाड़ने के बाद दी परिवार सहित जेल में डालने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। विधवा महिला ने थाना कैंट के बभिया चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि चौकी इंचार्ज ने उसकी धान की फसल को खड़े होकर आरोपियों के साथ मिलकर उसको नष्ट करा दिया।

विरोध करने पर  महिला को गंदी गंदी गालियां देते हुए उसे व उसके बच्चों को जेल में सड़ाने की धमकी दे डाली। महिला ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। थाना कैंन्ट के मिर्जापुर निवासी स्वर्गीय रामसिंह की पत्नी राजो देवी का आरोप है कि उसकी जमीन का न्यायालय में बंटवारे का वाद लम्बित चल रहा है।

उसके बाद भी थाना कैंन्ट  के बमिया चौकी इंचार्ज द्वारा उसकी धान की फसल खड़े होकर ट्रैक्टर से जुतवाकर नष्ट करा दी। विरोध करने पर दरोगा द्वारा  गंदी-गंदी गालियां देते हुए अपमानित किया गया,

 इस दौरान राजो देवी में बताया गाटा सं0-460 रकवा 2.5230 हे0 स्थित ग्राम उमरसिया परगना में उसकी व उसके सभी बच्चों का नाम पति के मरने के बाद सह खातेदारी के रूप में अपने परिवारी सीताराम, हरप्रसाद, चरनसिंह, मुरारीलाल, शेर सिंह आदि के साथ दर्ज है और इस रकवे के बंटवारे का न्यायालय में केस चल रहा है।

जो न्यायालय में लंबित है। जिसमे दिनाक 24-07-2023 की तिथि लम्बित है। और इस मुकदमे की जानकारी थाना कैंन्ट, व चौकी बभिया के क्षेत्रीय लेखपाल को आज से करीब एक हफ्ता पूर्व दी जा चुकी थी। क्षेत्रीय लेखपाल  ने वाद के लम्बित होने के कारण किसी प्रकार की कोई नपत करने से साफ इंकार किया और उक्त दरोगा को भी यह बात बताई। लेकिन दरोगा  ने विपक्षीगण से सांठ गाठ कर अनुचित लाभ प्राप्त करके उसके  खेत में खड़े तकरीबन साढ़े तीन बीघा में लगी धान की फसल को आरोपियों के ट्रैक्टर से मौके पर खड़े होकर बिना बंटवारा हुए दिनाक 16 जुलाई  को  उजड़वा दी। जब उसने दरोगा  से सक्षम अधिकारी का आदेश मांगा तो दरोगा ने कोई आदेश नहीं दिखाया।

दरोगा ने अपने पद का अनुचित प्रयोग करते हुए उसे गंदी-गंदी अश्लील गालियों से अपमानित किया और कहा कि तुझे व तेरे बच्चों को जेल में सड़वा दूँगा, इस पूरे प्रकरण की वीडियो महिला ने मौके पर बना ली। महिला ने इस मामले की मुख्यमंत्री से शिकायत कर के आरोपियों पर। कार्यवाही की मांग की है।

ये भी पढे़ं- बरेली: 28 साल बाद जिला सहकारी बैंक के मैनेजर और कैशियर बरी

 

संबंधित समाचार