बरेली: संदिग्ध परिस्थिति में व्यापारी ने खाया सल्फास, उपचार के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। सरिया और सीमेंट व्यापारी ने संदिग्ध परिस्थिति में सल्फास खा लिया। सल्फास खाकर जब घर पहुंचा तो हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान जब परिजनों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन लोगों ने कारण पता होने से इंकार कर दिया। फिलहाल प्रकरण मे पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिरकार युवक ने जहर क्यों खाया है।

बता दें, क्योलड़िया थाना क्षेत्र के ठिरिया बन्नोजान निवासी सर्वेश कुमार सरिया सीमेंट व्यापारी थे। व्यापारी सोमवार को सल्फाज खाकर घर पहुंचे। हालत बिगड़ने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। उन्होने आनन-फानन में उन्हें शहर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां देर रात उसकी मौत हो गई। जिसके बाद से ही परिवार में कोहराम मच गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से सल्फाज खाने का कारण पूछा, लेकिन परिवार वाले जवाब नहीं दे पाए। मृतक के भाई भद्रसेन ने बताया कि उनके भाई का परिवार में कोई विवाद नहीं था और न ही उनकी किसी से रंजिश थी। परिजनों ने आशंका जताई कि उनके भाई को आत्महत्या करने के लिए उकसाया है। मृतक के परिवार में पत्नी गीता देवी एक बेटी और एक बेटा है। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- बरेली: सट्टा लगाने वालों की शिकायत करने पर हुई थी अजय की हत्या, आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

संबंधित समाचार