Vande Bharat Train : लखनऊ से गोरखपुर आ रही वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर चलाए गए पत्थर, इस बार एसी का चटका शीशा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, गोरखपुर । पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत ट्रेन को 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया था। उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद 11 जुलाई को अयोध्या के पास पत्थर चलाया गया था। और अब एक बार फिर से वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर चलाया गया है। इस बार सोमवार की रात 11:00 बजे के आस पास डोमिनगढ़ स्टेशन के पास लखनऊ से गोरखपुर आ रही 22550 नंबर की वंदे भारत ट्रेन पर कुछ अराजकतत्वों ने पत्थर चलाया है। पत्थर लगने से एग्जीक्यूटिव कोच ई वन (ईसी) के सीट नंबर 13 और 14 नंबर के पास का शीशा टूट हो गया है। पत्थर लगने के बाद कोचों के अंदर कुछ देर के लिए यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

11 जुलाई को अयोध्या के पास भी चलाए गए थे पत्थर

11 जुलाई को भी अयोध्या कैंट से आगे सोहावल और देवरा कोट के बीच कुछ अराजकतत्वों ने गोरखपुर से लखनऊ जा रही 22549 नंबर की वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर चलाया था। पत्थर लगने से चार कोचों के चार खिड़कियों के शीशे चटक गए थे। हालांकि, पत्थरबाजी के चन्द घंटों बाद ही पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। बता दें शनिवार को ही गोरखपुर स्थित न्यू वाशिंग पिट में टूटा हुआ शीशा बदलवाया गया था। और अब एक सप्ताह के अंदर ही कुछ अराजकत्वों का शिकार वंदे भारत ट्रेन एक बार फिर से हो गई। मामले को लेकर रेलवे पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही जांच भी कर रही है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : पांच लाख की आबादी झेलेगी बिजली संकट

संबंधित समाचार