अयोध्या सावन झूला मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बेड भी हुए आरक्षित
14 स्थानों पर लगेंगे अस्थाई हेल्थ कैम्प, एम्बुलेंस भी होंगी तैनात
अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या के ऐतिहासिक सावन झूला मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां पूरी कर ली है। मेले के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए जनपद के तीन अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अस्पतालों में बेड भी आरक्षित किए गए हैं। साथ ही मेला क्षेत्र में अस्थाई हेल्थ कैंप के अलावा एंबुलेंस की तैनाती भी की गई है।
सावन झूला मेले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने बताया कि सावन झूला मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद के तीन अस्पतालों 50 बेड आरक्षित किए गए हैं, जिसमें मेडिकल कॉलेज में 20 बेड, जिला चिकित्सालय में 20 बेड व श्रीराम चिकित्सालय में10 बेड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में 14 स्थानों पर अस्थाई हेल्थ कैंप बनाया गया है ताकि श्रद्धालुओं का प्राथमिक उपचार किया जा सके, इसके अलावा 12 प्वाइंटों पर एंबुलेंस लगाई गई हैं। इसके अलावा मेले को देखते हुए चिकित्सकों की भी ड्यूटी भी लगाई गई है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : आईपीएस पर लगा छेड़खानी का आरोप, अधिकार सेना प्रमुख ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
