न्यू मेक्सिको में उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, पायलट की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सांता फ़े (अमेरिका)। उड़ान भरने के तुरंत बाद एक छोटे प्रोपेलर विमान के मंगलवार को न्यू मैक्सिको के एक खाली मकान के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने से एक पायलट की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

 राज्य पुलिस अधिकारी विल्सन सिल्वर ने बताया कि दो इंजन वाले सेसना विमान के पायलट ने सांता फ़े क्षेत्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही इंजन की खराबी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इंजन में खराबी की घोषणा के एक मिनट के भीतर ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

विमान हवाई अड्डे से कुछ मील दूर एक खाली मकान के ऊपर गिरा। सिल्वर ने बताया कि कैलिफोर्निया के सांता मोनिका जा रहे विमान में केवल पायलट ही था। सांता फ़े के दक्षिणी इलाके में सुबह नौ बज कर पांच मिनट पर हुई दुर्घटना के बाद मलबे से धुएं का काला गुबार उठता नजर आया। संघीय विमानन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड मामले की जांच कर रहे हैं। 

संबंधित समाचार