अमेठी : गोली से घायल युवक की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत, सिपाही पर लगा है फायरिंग का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमेठी, अमृत बिचार। कोतवाली से महज 500 मी दूर ककवा रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार शाम सरेबाजार बदमाशों की गोली से घायल युवक की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। नामजद मुख्य अभियुक्त दीपक यादव और राज पासी को पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र ककवा रोड स्थित रेलवे क्रासिंग है। जहां मंगलवार देर शाम थाने से महज पांच सौ मीटर दूर सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में बदमाशों ने बाइक सवार युवक को भरत शुक्ला को कनपटी में सटाकर गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े सरेबाजार हुई घटना में पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। बीच सड़क तड़प रहे युवक को पुलिस ई-रिक्शा पर लादकर अमेठी सीएचसी पहुँची। प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरो ने युवक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहाँ देर रात युवक की मौत हो गई।

मामला अमेठी कोतवाली से महज पांच सौ मीटर दूर स्थित ककवा रोड रेलवे क्रासिंग का है जहाँ करीब साढ़े 5 बजे रायपुर फुलवारी का रहने वाला युवक भरत शुक्ला अपने घर की तरफ जा रहा था इसी बीच रेलवे फाटक बंद होने के कारण वो क्रासिंग पर रुक गया। इसी बीच पीछे से आये तीन बदमाशों ने कनपटी पर सटाकर गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गये। खून से लतपथ युवक बीच सड़क पर तड़पता रहा लेकिन भीड़ के बावजूद किसी ने उसकी कोई मदद नही की। घटना के करीब एक घंटे बाद अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और ई-रिक्शा पर लादकर युवक को अमेठी सीएचसी पहुँची जहाँ से डाक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर किया। हालात नाजुक देख युवक को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। जहाँ देर रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

वही मृतक युवक के भाई भास्कर शुक्ल का आरोप है कि उनका विपक्षियों से जमीनी विवाद चल रहा है और पहले भी कई बार विवाद हो चुका है लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बावजूद कोई कार्यवाही नही की। उनके भाई की वीरेंद्र यादव, दीपक यादव, राज पासी और पीयूष पांडेय व अन्य लोगों के साथ षड्यंत्र करते हुए गोली मारकर हत्या कर दी।

वहीं मृतक के भाई भास्कर शुक्ल की तहरीर पर अमेठी कोतवाली पुलिस ने चार नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की है बताया जा रहा है कि नामजद आरोपी दीपक यादव व राज पासी को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार दीपक यादव यूपी पुलिस का सिपाही है और सीतापुर के मिश्रिख सांसद अशोक रावत के सुरक्षा में तैनात बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : आईएसआई के लिये काम करने वाले दो जासूस मुबंई से गिरफ्तार

संबंधित समाचार