बरेली: नाला निर्माण के दौरान गिरा पाकड़ का पेड़, मचा हड़कंप
बरेली, अमृत विचार। कालीबाड़ी में उस समय हड़कंप मच गया जब नाला निर्माण के दौरान एक विशाल पाकड़ का पेड़ भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही कि पेड़ गिरने के दौरान कोई उसकी चपेट में नहीं आया। फिलहाल नाला निर्माण कार्य कुछ देर के लिए रोक दिया गया। इस दौरान वहां जाम लग गया। नगर निगम अधिकारियों को जब इससे अवगत कराया गया तो उन्होंने जेसीबी भेज कर पेड़ को हटाने का काम शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रेन में यात्री के साथ वेंडरों ने जमकर की मारपीट, अस्पताल में भर्ती
