बरेली: रुपयों के लालच में आवारा गोवंशीय पशुओं का करते थे कटान, चार गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। आवारा गोवंशीय पशुओं को काटकर इनका मांस बेचकर आर्थिक लाभ कमाने वाले चार गो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने गोवंशीय पशुओं को काटने के औजार एक बांका, एक छुरा, एक छुरी, कुल्हाड़ी व एक लकड़ी का गुटका बरामद किया है। सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

31 मई को सिरौली पुलिस को गोवंशीय पशुओं के अवशेष बरामद हुए थे। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदजा दर्ज कर लिया था। आरोपियों को पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। आज सुबह पुलिस ने चारों आरोपियों को गांव दलीपुर के आगे अरिल नदी रपटा के पांस से गिरफ्तार किया है। उनके पास से गोवंशीय पशुओं को काटने के औजार भी बरामद हुए हैं। इस दौरान पकड़े गए युवकों ने अपना नाम राजिश खां, आसिफ खां, , होशियार और युनुस खां निवासी जगतीरा थाना आंवला बताया। 

इस दौरान उन लोगों ने कबूल किया कि डेढ़ माह पहले उन लोगों ने दलीपुर के आगे आरिल नदी रपटा के पास तीन गोवंशीय पशुओं को काटकर उनके मांस को गांव में बेच दिया था। पशुओं के सिर, पैर व खाल काली पन्नी में रखकर बोरों में बंद कर रामनगर शाहबाद रोड की तरफ ज्वार क खेत में फेंक कर चले गए। वह लोग आज फिर गोवंशीय पशुओं के वध की तैयारी में थे लेकिन पकड़े गए। इन बेसहारा गोवंशीय पशुओं को काटकर इनका मांस बेचकर वह आर्थिक लाभ कमाते थे। जिसे उनका जीवन अच्छे से व्यतीत हो सके।

ये भी पढे़ं- बरेली: जान से मारने की नीयत से युवक पर लोहे की सरियों से हमला, पुलिस ने किया शांतिभंग में चालान

 

 

संबंधित समाचार