बरेली: जान से मारने की नीयत से युवक पर लोहे की सरियों से हमला, पुलिस ने किया शांतिभंग में चालान
बरेली, अमृत विचार। बाइक से जा रहे युवक पर तीन दबंगों ने लोहे की सरियों से उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद आरपीएफ पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इसमें खेल करते हुए आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया। इस मामले में आज पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें, थाना इज्जतनगर क्षेत्र के आलोक नगर निवासी मोहित सिंह ने बताया कि 17 जुलाई की रात करीब 11 बजे वह ड्यूटी से घर जा रहे थे, जैसे ही वह रोड नंबर पांच हाइवे पर स्थित हनुमान मंदिर के पांस पहुंचे तो अचानक उनके सामने तीन युवकों ने उनकी बाइक को रोक लिया। बाइक की चाबी निकालने के बाद उन पर ताबड़तोड़ सरियों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
उसके बाद उनका बैग और मोबाइल भी छीन लिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे आरपीएफ के सिपाही ने तीनों युवकों को मौके से पकड़ कर डायल 112 से पुलिस को बुला लिया। पुलिस घायल मोहित को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले आई। मेडिकल के बाद उसे भर्ती कर लिया। आरोप है कि उसको जान से मारने की नीयत से उस पर हमला किया गया था, लेकन पुलिस ने आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर अपना पल्ला झाड़ लिया। इस मामले में आज मोहित ने एसएसपी से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: उत्तर प्रदेश के 427, बरेली के 13 फार्मेसी कॉलेजों की मान्यता रद्द
