बरेली: उत्तर प्रदेश के 427, बरेली के 13 फार्मेसी कॉलेजों की मान्यता रद्द
बरेली का विनायक इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी भी लिस्ट में शामिल
बरेली, अमृत विचार। केवल शपथपत्र पर मान्यता मिलने की शिकायत के बाद हुई जांच के परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश के 427 डी फार्मा कालेजों की मान्यता रद्द कर दी गई है। जिसमें बरेली के 13 फार्मेसी कालेज शामिल हैं। अब इन फार्मेसी कालेजों में शैक्षिक सत्र 2023-24 में कोई दाखिला नहीं हो सकेगा। इनमें ज्यादातर कॉलेज नेताओं के हैं। भाजपा और कांग्रेस नेताओं के स्कूलों की मान्यता भी रद्द हुई है। इन सभी कॉलेजों को डी फार्मा कोर्स में 60 से लेकर 100 सीटों तक की मान्यता मिलनी थी।
बरेली के 13 कॉलेजों के साथ ही पीलीभील का एक, बदायूं के तीन और मुरादाबाद के सात कॉलेजों ने डी फार्मा की मान्यता के लिए आवेदन किया था। इन कालेजों को डी फार्मा कोर्स चलाने के लिए सशर्त अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) दिया गया था। इन कॉलेजों को फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया (पीसीआई) के मानकों को पूरा करना था। मान्यता कमेटी की भौतिक जांच में मानक अधूरे मिले। ऐसे में अब इनकी एनओसी रद्द कर संबद्धता देने पर रोक लगा दी गई है। इन कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2023- 24 में पढ़ाई शुरू नहीं हो पाएगी।
बरेली के यह कॉलेज है लिस्ट में शामिल
बरेली का विनायक इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी दोहना टोल, एएनए इंटीट्यूट आफ फार्मेसी अगरास रोड, बाबा फरीद कॉलेज आफ फार्मेसी फरीदपुर, फातिमा लियान कॉलेज पदारथपुर, आला हजरत फार्मेसी कॉलेज देवरनियां, एलबीएस ग्रुप आफ मैनेजमैंट कॉलेज हरदुआ नवाबगंज, एशियन फार्मेसी कॉलेज नवाबगंज, एसडी फार्मेसी कॉलेज रिठौरा, कोपल इंटीट्यूट ऑफ फार्मेसी नवाबगंज, गीता कॉलेज आफ फार्मेसी दौलतपुर भुता, जेएंडए इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी बहेड़ी, मोहन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी आंवला, स्टार इंस्टीट्यूट ऑफ फरीदपुर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- कागजों में निगम अधिकारियों का काम, हकीकत जानने के लिए कार्यों का निरीक्षण करें महापौर- सपा पार्षद
