कागजों में निगम अधिकारियों का काम, हकीकत जानने के लिए कार्यों का निरीक्षण करें महापौर- सपा पार्षद
बरेली,अमृत विचार। नगर निगम के सभागार में आज पुनरीक्षित बजट बैठक का आयोजन किया गया। नवनिर्वाचित बोर्ड की दूसरी बैठक का शुभारम्भ वंदे मातरम और राष्ट्रगान से शुरू किया गया। बैठक अपने निर्धारित समय से 35 मिनट देरी से शुरू हुई। जिस पर सपा पार्षदों ने काफी नाराजगी व्यक्त की।
बैठक में वित्तीय वर्ष 543 करोड़ रुपये का बजट पेश हो किया गया। हंगामे के बीच बोर्ड की बजट बैठक शुरू हुई, सपा पार्षदों ने महापौर से नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारी सिर्फ कागजों में ही कार्य दिखा रहे हैं। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। उन्होंने कहा कि महापौर को खुद कार्यों को निरीक्षण करना चाहिए ताकि अधिकारियों की लापरवाही सामने आ सके।
सपा पार्षद राजेश अग्रवाल ने महापौर उमेश गौतम से कहा कि बोर्ड बैठक के अलावा पार्षदों के साथ भी बैठक होती रहना चाहिए, ताकि सभी पार्षदों को मालूम हो सके की नगर निगम क्या कदम उठाने वाला है। वहीं नए पार्षद पहली बैठक की तरह ही दूसरी बैठक में भी खामोश होकर बैठक की कार्रवाई को देखते रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: नाला निर्माण के दौरान गिरा पाकड़ का पेड़, मचा हड़कंप
