प्रयागराज : अतीक के गुर्गों ने रिटायर्ड नायब सूबेदार को तमंचा सटाया, मांगी 20 लाख की रंगदारी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । अतीक अहमद और उसके भाई मोहम्मद अशरफ का अंत भले ही हो गया है, लेकिन उसके गुर्गों का आतंक अभी भी बरकरार है। एक नया मामला रिटायर्ड नायक सूबेदार का आया है। रिटायर नायब सूबेदार को तमंचा सटाकर 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी है। सूबेदार ने अतीक अहमद के खास गुर्गे नसीम अहमद उर्फ नस्सन की पत्नी दिल अफरोज और बेटे जीशान अहमद समेत अन्य के खिलाफ फर्जीवाड़ा, जान से मारने की धमकी समेत विभिन्न धाराओं में  मुकदमा दर्ज कराया है।

शहर के धूमनगंज स्थित शाहा उर्फ पीपल गांव के समीप शंभू नाथ इंजीनियरिंग कॉलेज झलवा निवासी श्रीकांत प्रधान भारतीय सेना से नायक सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी दीपा राय पत्नी अविनाश कुमार राय ने 29 अक्टूबर 2015 को अतीक अहमद के गुर्गे जीशान अहमद की मां दिल अफरोज निवासी कसारी मसारी, धूमनगंज से 200 वर्ग गज का प्लाट 10 लाख रुपए में बैनामा कराया था।

श्रीकांत प्रधान के मुताबिक अब जीशान अहमद, उसकी मां और उसके अन्य लोग उस जमीन को छोड़ने का दबाव बनाते हुये धमकी दे रहे हैं। न छोड़ने पर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे हैं, उनका कहना है कि पिछले दिनों वह अपनी पत्नी के साथ एक आई हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए जीरो रोड जा रहे थे। उस दौरान चकिया मोड़ पर दिल अफरोज, जीशान अहमद गुर्गों के साथ पहुंचकर उनकी गाड़ी रोक लिए। तमंचा सटाकर कहा कि मैं तुझे जान से मार दूंगा। नहीं तो जमीन मेरे नाम करा दो और अगर तुम प्लाट लेना चाहते हो तो 20 लाख रुपए अलग से दे दो, या जमीन भूल जाओ।

पुलिस ने आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जिससे श्रीकांत घबराए हुए हैं। उन्होंने इस संबंध में धूमनगंज थाने में लिखित तहरीर दी। उनकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष धूमनगंज राजेश मौर्या ने बताया कि धोखाधड़ी रंगदारी समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बहराइच : खाद और बीज के दुकानों पर छापा, सात का लाइसेंस निलंबित

संबंधित समाचार