अहमदाबाद: दुर्घटनास्थल पर एकत्र भीड़ में घुसी तेज गति से आ रही कार, नौ लोगों की मौत, 13 घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अहमदाबाद। अहमदाबाद में एक फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार से आ रही कार एक दुर्घटनास्थल पर खड़ी भीड़ में घुस गई, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग के इस्कॉन पुल पर दो वाहनों के बीच टक्कर के बाद लोगों की भीड़ एकत्र थी, तभी तेज गति से आ रही एक लग्जरी कार भीड़ में घुस गई जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए। ऐसा बताया जा रहा है कि कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल रही थी। स्थानीय मीडिया ने बताया कि मृतकों में बोटाद और सुरेंद्रनगर के लोग शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भूस्खलन, चार लोगों की मौत, 100 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका

संबंधित समाचार