मुरादाबाद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर लौटे महापौर तेज करेंगे विकास कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। महापौर विनोद अग्रवाल और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की संयोजक प्रिया अग्रवाल ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। पांच कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री से जरूरी टास्क लेकर लौटे महापौर महानगर में विकास योजनाओं को गति देंगे।

दूरभाष पर महापौर ने बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद मेरी ऊर्जा और बढ़ गई है। मुख्यमंत्री ने पौधरोपण, स्वच्छता, बरसात के दौरान टूटी सड़कों की मरम्मत और रामगंगा के जल को लेकर विस्तार से बातचीत की। हमें महानगर क्षेत्र में 50,000 पौधरोपण का लक्ष्य मिला है। 22 जुलाई तक यह लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।

नगर निगम और सभी जनप्रतिनिधि जनों की ओर से शहर के विकास के लिए 22 करोड़ के व्यय की योजनाओं के लिए धन की मांग की गयी है। जिसे लेकर हमने भी मुख्यमंत्री से जल्द धन अवमुक्त कराए जाने का अनुरोध किया। इस धनराशि से महानगर में सड़कों का सुधार होगा। मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नगर निगम में के संसाधनों से आमदनी बढ़ाकर अन्य परियोजनाओं में बेहतर प्रगति का लक्ष्य दिया है।

उधर, मुख्यमंत्री से मिलने के बाद बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की संयोजक प्रिया अग्रवाल उत्साहित हैं। वह कहती हैं कि हमने आंगनबाड़ी कार्यक्रम की क्रियाशीलता और समूहों के प्रयास से जुड़ी पुस्तकें भेंट की। मुख्यमंत्री ने कार्य का विवरण पूछा और महिला विकास के लिए प्रांण-प्राण से प्रयास करने का सुझाव दिया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सीओ अयोध्या के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, 17 वर्ष पुराने मामले में 27 को न्यायालय में पेश करें एसएसपी

संबंधित समाचार