मुरादाबाद : हम हैं दबंग...सड़कों पर बिना हेलमेट भरेंगे फर्राटा!
दूसरों का चालान काटने वाले खुद तोड़ रहे नियम, सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में लोगों को जागरूक करने वाले रहे नदारद
मुरादाबाद, अमृत विचार। दूसरों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने वाले खुद ही नियमों को तोड़ते नजर आए। बुधवार को सड़कों पर पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाते दिखे। वहीं कुछ दो पहिया वाहन चालक भी बिना हेलमेट के नजर आए। तो कुछ चालक गलत दिखा में जाते दिखे। वहीं चौराहों पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी सिर्फ गैर जनपदों के नंबर वाले वाहनों की तलाश में ही व्यस्त रहे।
बुधवार दोपहर दो बजे रामपुर-मुरादाबाद हाइवे पर UP21A-D9683 डिस्कवर मोटर साइकिल से एक दरोगा बिना हेलमेट कटघर थाने से लेकर पारकार इंटर कॉलेज तक आए। बीच में डबल फाटक पुल के नीचे, इंपीरियल तिराहे, रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट और पारकर इंटर कॉलेज के मोड़ पर खड़े ट्रैफिक पुलिस के साथ होमगार्ड भी उन्हें सलाम करते रहे पर टोकने की हिम्मत नहीं कर सके। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की यह कैसी तस्वीर है। जहां खुद पुलिस ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वर्दीधारियों को नजर अंदाज कर रही है।
वहीं, लवीना रेस्टोरेंट के सामने से बाइक सवार तेज गति से गलत दिशा फर्राटा में भरते मिले तो वहीं माल वाहक वाहन गलत दिशा में सड़क पर दौड़ रहे थे। फव्वारा चौक पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी 2:50 बजे अपनी ड्यूटी करते मिले। पर वो गैर जनपद के वाहन तलाश कर रहे थे। जिसके कारण उन्हें पीली कोठी की ओर से स्कूटी पर आ रही बिना हेलमेट एक महिला नहीं दिखाई दी।
कुछ ही देर में एक छात्रा भी बिना हेलमेट गुजर गई। लेकिन पुलिसकर्मियों ने दोनों को रोककर सड़क सुरक्षा के पखवाड़ा में जागरूक करने की कोशिश नहीं की। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने का ढंका पीटने वाले संभागीय परिवहन कार्यालय के अधिकारी और यातायात पुलिस अधिकारी भी दिखाई नहीं दिए। जानकारी करने पर कपिल रस्तोगी सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समिति ने बताया कि शाम 4:30 से 5:30 बजे तक जागरूक अभियान चलाया गया।
सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही है। लोगों के चालान भी काटे जा रहे हैं। उसके बाद भी दोपहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं लगा रहे हैं। डबल फाटक रामपुर हाईवे पर लोग गलत दिशा में चलने के कारण हादसों का भी शिकार हो रहे हैं। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए संभागीय परिवहन कार्यालय के अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस संयुक्त रूप अभियान चला रही है। जिसको लेकर बुधवार को भी अभियान चलाया जाना था। लेकिन पूरे दिन बैठक में होने के कारण एक घंटा ही अभियान चल पाया। गुरुवार को सुबह से ही बिना हेलमेट के और गलत दिशा में चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।- सुभाषचंद गंगवार, एसपी ट्रैफिक
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर लौटे महापौर तेज करेंगे विकास कार्य
