मुख्यमंत्री योगी ने 700 अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- अच्छे अधिकारी बनकर समाज की सेवा करें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को मिशन रोजगार के तहत UPPSC में चयनित 700 अभ्यर्थियों को लोकभवन सभागार में नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान सीएम योगी ने चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि अच्छे अधिकारी बनकर समाज की सेवा करें। बता दें इन चयनित अभ्यर्थियों का अलग-अलग विभागों में चयन हुआ है। 

बता दें कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने को लेकर सीएम योगी काफी सक्रिय नजर आते हैं, सीएम ने पारदर्शी व सही ठंग से अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम योगी का कहना है कि यूपी में अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी भेदभाव के होना चाहिए। सीएम योगी के 6 वर्ष के कार्यकाल में अबतक लाखों युवाओं को रोजगार मिल चुका है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: बीच सड़क पर पति ने प्रेमिका के संग मिलकर पत्नी को पीटा, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार