Atiq Ahmed: लोकसभा में अतीक अहमद को दी गई श्रद्धांजलि, जानें क्या बोले स्पीकर बिरला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/नई दिल्ली। लोकसभा में दो वर्तमान सदस्यों रतन लाल कटारिया एवं बालूभाऊ उर्फ सुरेश नारायण धानोरकर और अतीक अहमद समेत ग्यारह पूर्व सद्स्यों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गयी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही दो वर्तमान सदस्यों और ग्यारह पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। 

उन्होंने कहा कि अंबाला संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद रतन लाल कटारिया (71) का निधन 18 मई चंडीगढ में हुआ। वह कई समितियों के सदस्य रहे थे। वह हरियाण विधानसभा के भी सदस्य रहे।

उन्होंने कहा कि बालूभाऊ उर्फ सुरेश नारायण धानोरकर महाराष्ट्र के चंद्रपुर संसदीय क्षेत्र से वर्तमान लोकसभा के सदस्य थे। उनका निधन 30 मई को 48 साल की उम्र में गुरुग्राम में हुआ। अध्यक्ष ने कहा कि सदन वर्तमान और भूतपूर्व सदस्यों के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करती है।

यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री योगी ने 700 अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- अच्छे अधिकारी बनकर समाज की सेवा करें

संबंधित समाचार