प्रयागराज : कातिल बोला अल्लाह हू अकबर, और कर दी हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । प्रयागराज के गौस मोहल्ले 12 मार्केट में रहने वाले युवक आरिफ ने जिस तरह से अपनी मां और बहन को चापड़ से मारकर मौत के घाट उतारा है उसे देखकर लोगों की रूह कांप गई। एक बेटे ने कितने कट्टर होकर इस घटना को अंजाम दिया। पिता और भतीजे को भी घायल कर दिया। इस पूरी घटना में गुरुवार के दिन पूछताछ में पुलिस के सामने आरिफ ने सब कबूल किया है। हालांकि अभी भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

आरोपी के बड़े भाई मो. आजम ने बताया, आरिफ का दिमाग कट्टर मन का है। वह मां-बहन को मारते वक्त अल्ला-हू-अकबर बोल रहा था। भाई आजम ने एक खास बात बताई जो वाकई में सोचने पर मजबूर कर दे। आजम ने बताया कि आरिफ आई एस आई एस की वीडियो मोबाइल पर देखता था। जिससे उसका दिमाग आतंकियों की तरह हो गया था।

तेजाब की बोतल का नहीं खुला राज

करैली इलाके में बुधवार को हुयी घटना के बाद गिरफ्तार किये गये आरोपी आरिफ से पुलिस ने काफी पूछताछ की। खास तौर से पुलिस ने तेजाब की शीशियों के बारे में पूछा। छत पर इतनी सारी तेजाब से भरी बोतलें कहा से आईं। लेकिन पुलिस के इस सवाल पर आरिफ बिल्कुल शांत रहा, उसने कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस अभी घटना में और साक्ष्य जुटा रही है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : 92.29 फीसदी धान और सिर्फ 5 प्रतिशत हुई अरहर की बुवाई

संबंधित समाचार