लखनऊ: राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड का सम्मेलन, GST समेत अन्य मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। व्यापारियों की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर राजधानी लखनऊ के डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में अतिथि के तौर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और नोएडा विधायक पंकज सिंह शामिल हुए। इसके अलावा सम्मेलन में प्रदेश के सभी व्यापारी संघ, व्यापार मंडल और उनके नेता और पदाधिकारी भी शामिल हुए। 

सम्मेलन के दौरान सभी व्यापारी नेताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी से चर्चा की। वहीं चेयरमैन सुनील सिंघी और व्यापारी नेताओं ने जीएसटी, व्यापारी सुरक्षा, व्यापारी नीति आयोग का गठन, व्यापारी स्वास्थ्य बीमा, कॉमर्शियल विद्युत कनेक्शन, कामर्शियल हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, टेस्ट लैब, ई कॉमर्स नीति, ई-कॉमर्स पोर्टल जैसी मांगों को लेकर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को ज्ञापन सौंपा। 

जिसको लेकर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण जल्द किया जाएगा। साथ ही  आवास विकास ने इंदिरानगर एवं राजाजीपुरम में चल रही सीलिंग की कार्रवाई को स्थगित कर दिया है। वहीं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जीएसटी से संबंधी जितनी भी समस्याएं है। उनका सरलीकरण कराया गया है और इसके लिए सदैव तत्पर रहते हैं। साथ ही जीएसटी काउंसिल से पान मसाला पर लगे टैक्स को लेकर वार्ता चल रही है। जिसके नतीजे जल्द देखने को मिलेंगे।

कार्यक्रम के दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, व्यापारी नेता अमर नाथ मिश्र, राजेंद्र अग्रवाल, अनिल बरमानी, संजय गुप्ता, अजय त्रिपाठी मुन्ना, रितेश गुप्ता, जितेंद्र सिंह चौहान, ताज खान, रवींद्र गुप्ता, देवेद्र गुप्ता, अशोक मोतियानी, संदीप बंसल, नटवर गोयल, ज्ञानेश मिश्रा, अभिषेक खरे, विजय शर्मा और मनीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: पश्चिमी यूपी से सीएम योगी करेंगे वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत, 35 करोड़ किया जाएगा पौधारोपण

संबंधित समाचार