CM योगी ने पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन को किया याद, दी श्रद्धांजलि 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय लालजी टंडन को उनकी पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने श्रद्धांजलि दी। सीएम ने राजधानी में चौक स्थित स्वर्गीय लालजी टंडन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। 

सीएम योगी ने कहा कि एक राजनेता के रूप में टंडन जी ने पूरे देश में ख्याति अर्जित की। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता के तौर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को हमेशा संगठन के प्रति समर्पण और कर्तव्य का पाठ पढ़ाया। सीएम योगी ने कहा कि भले ही लालजी टंडन आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके बनाये आदर्श और मूल्य हमेशा हमे ऊर्जा देते रहेंगे। सीएम योगी ने कहा कि बतौर राज्यपाल लालजी टंडन ने भारत के संविधान और उसमें निहित आम आदमी के अधिकारों के संरक्षण का काम भी बखूबी अंजाम दिया। क्षेत्र चाहे राजनितिक हो या फिर सामाजिक सभी में उन्होंने एक छाप छोड़ी। सीएम ने कहा कि हम सदैव उनके दिखाए रास्ते का अनुसरण करते रहेंगे। 

ये भी पढ़ें -  Manipur Violence : मायावती ने मणिपुर की घटना पर किया Tweet, कहा - इसको लेकर की जा रही राजनीति अनुचित      

संबंधित समाचार