किश्तवाड़: NIA और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिज्बुल के आतंकवादी के घर पर छापा मारा
जम्मू। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद के समर्थन व वित्तपोषण के आरोप को लेकर शुक्रवार को किश्तवाड़ जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी रियाज के घर पर छापा मारा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
न्होंने कहा कि पुलिस की विशेष जांच इकाई और एनआईए ने जिले के मारवाह इलाके में रियाज के घर पर छापा मारा। उन्होंने कहा कि गैर-कानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें - महिला किसान यूनियन ने कहा- मणिपुर के मुख्यमंत्री दें तुरंत इस्तीफा
