हरदोई : चेयरमैन के पैरों पर गिर कर माफी मांगने का वीडियो वायरल, हरकत में आया अनुसूचित जाति आयोग
अमृत विचार, हरदोई । चेयरमैन के पैरों पर गिर कर माफी मांगने का वीडियो वायरल होने से हरकत में आए अनुसूचित जाति आयोग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को आयोग की सदस्य और पूर्व सांसद अंजू बाला उस सफाई कर्मी के घर पहुंची, जो वायरल वीडियो में चेयरमैन शाहीन बेगम के पैरों में गिर कर माफी मांगते हुए दिखाई दे रहा है।
हालांकि आयोग की सदस्य का कहना है कि सफाई कर्मी राजाराम किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता है, वह चेयरमैन को मां मानता है और गलती पर उसी मां के पैर छू कर माफी मांग रहा था, न कि नाक रगड़ कर। बताते चलें कि पिछले दिनों चेयरमैन शाहीन बेगम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें सफाई कर्मी राजाराम उनके पैरों में गिर कर माफी मांग रहा है।
इसी पर अनुसूचित जाति आयोग सख्त हुआ और आयोग की सदस्य पूर्व सांसद अंजू बाला को जांच करने के लिए भेजा। आयोग की सदस्य अंजू बाला शुक्रवार को सफाई कर्मी राजाराम के घर पहुंची। उनके साथ में डीएम एमपी सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी व ईओ अमित कुमार सिंह थे।
हालांकि जांच करने के दौरान आयोग की सदस्य मीडिया से दूर रहीं, उसके बाद उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो बहुत ही निंदनीय है। लेकिन सफाई कर्मी राजाराम कोई कार्रवाई नहीं चाहता है, पूछने पर उसने बताया कि वह चेयरमैन को अपनी मां के समान मानता है और गलती पर उनसे माफी मांग रहा था, उसने वायरल वीडियो में नाक रगड़ने की कही गई बात को झूठ बताया।
पूर्व सांसद ने आगे बताया कि अगर राजाराम किसी दबाव में ऐसा बयान दे रहा है और आगे बयान बदल कर कई कार्रवाई चाहेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने वायरल वीडियो का ज़िक्र करते हुए कहा कि उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि उससे ज़बरदस्ती माफी मंगाई जा रही है और दो आवाज़ें आ रही हैं। फिलहाल मामले की जांच आगे जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : 88 करोड़ रुपए के फर्जी जीएसटी आईटीसी मामले में आरोपी को मिली जमानत
