बरेली: सीलिंग की जमीन पर कब्जा कर बेचे जा रहे प्लॉट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। सदर तहसील के फरीदापुर चौधरी गांव में रहने वाले मोहम्मद जाकिर ने एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडेय को शिकायती पत्र देकर सीलिंग की जमीन पर कब्जा प्लॉटिंग करने का आरोप लगाया है।

जाकिर के मुताबिक इस जमीन पर तहसील कर्मियों और थाना पुलिस की साठगांठ से प्लाटिंग की जा रही है। जमीन का सीमांकन कर दिया गया। उन्होंने बताया कि राजस्व टीम के अनुसार करीब छह हजार वर्ग मीटर जमीन सीलिंग की निकली है।

उन्होंने बताया कि लेखपाल रिपोर्ट दे रहे हैं कि जमीन पर कब्जा नहीं है, जबकि जमीन पर प्लॉट काटकर बेचे जा रहे हैं। शिकायत पर एडीएम सिटी ने एसडीएम सदर को जांच सौंपी है। कहा है कि एसडीएम सदर खुद मामले की समीक्षा कर लें। पूर्व में भी तहसील की ओर से कार्रवाई की गई थी लेकिन राजस्व कर्मियों की लापरवाही से मौके पर अवांछनीय गतिविधियां हो रही हैं। तत्काल टीम भेजकर कार्रवाई कराएं। इस आदेश पत्र को एडीएम सिटी ने सीयूजी नंबर पर स्टेटस में भी लगाया था।

ये भी पढे़ं- बरेली: मोहर्रम में पड़ रही मांस की जरूरत, दुकानें खुलवाए प्रशासन

 

 

 

संबंधित समाचार