लखनऊ : दो दिन के दौरे पर राजधानी पहुंचे BJP राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, लोकसभा चुनाव को लेकर हुआ मंथन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

लखनऊ, अमृत विचार । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में प्रदेश पदाधिकारी तथा क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ बैठक हुई। बैठक के दौरान महा-जनसम्पर्क अभियान की समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में बीजेपी के आगामी कार्यक्रमों और अभियानों पर भी चर्चा की गई।

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत का खाका तैयार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। जिन सोटों पर पिछले चुनावों में बीजेपी कमजोर साबित हुई है,  आज की बैठक में उन सीटों को जीतने के लिए रणनीत बनाई गई है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : यूपीएससी छात्र को पीटने के मामले में हटाये गये मानक नगर थाना प्रभारी

संबंधित समाचार