अयोध्या : रोटरी क्लब ग्रेटर विंग में रूबी बंसल चेयरपर्सन, रश्मि बनीं सचिव
अयोध्या, अमृत विचार। रोटरी क्लब ग्रेटर विंग में सचिव रहीं रूबी बंसल को वर्तमान वर्ष के लिए संगठन का चेयरपर्सन, कोषध्यक्ष रश्मि केसरवानी को सचिव तथा छवि अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना है। यह चुनाव सिविल लाइन स्थित एक होटल में आयोजित संगठन की पहली साधारण बैठक में संपन्न हुआ। चुनाव के बाद कार्यभार ग्रहण संपन्न हुआ।
]बताया गया कि वर्ष 2022-23 की चेयरपर्सन संगीता सिंघल ने वर्ष 2023-24 की नए चेयरपर्सन रूबी बंसल को, सचिव रूबी बंसल ने वर्ष नई सचिव रश्मि केसरवानी को तथा कोषाध्यक्ष रश्मि केसरवानी ने छवि अग्रवाल को अपना कार्यभार सौपा। निवर्तमान अध्यक्ष संगीता सिंघल ने अपने कार्यकाल में हुए सामाजिक कार्य तथा उपलब्धियों आदि की जानकारी दी और कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया। वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष रूबी बंसल ने कहा कि विंग की चेयर पर्सन पद का जो महत्वपूर्ण दायित्व उनको सौंपा गया है, उसे वह सभी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगीं। मुख्य अतिथि के रूप विंग की पूर्व चेयरपर्सन वंदना अग्रवाल, सौदामिनी कंसल, मोना रस्तोगी मौजूद रहीं।
साथ ही कार्यक्रम में नीता मित्तल, रोली दीप, पूजा रस्तोगी, सपना रस्तोगी, शिल्पी अग्रवाल, मनी कालरा, पूजा अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, छमा अग्रवाल, पूनम खत्री, शालिनी अग्रवाल आदि की मौजूदगी रही।
ये भी पढ़ें -हरदोई : दबंगों ने जिंदा जलाने के इरादे से झोपड़ी में लगाई गई आग !
