प्रयागराज : मानस पार्क में आयोजित कार्यक्रम में बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई..
अमृत विचार, प्रयागराज । सार्वजनिक गणपति महोत्सव समिति व आभा ग्रामीण विकास सेवा संस्थान की एक बैठक में स्वातंत्र्य वीर बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती मनाई। मानस पार्क में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी महेश मधुकर मंगरुलकर ने कहा कि स्वातंत्र्य वीर बाल गंगाधर तिलक ने देश की तरुणाई को देश भक्ति एवं देश की शक्ति से परिचय कराया।
मधुकर ने कहा कि देश को स्वतंत्र कराने में बाल गंगाधर तिलक जी के योगदान को भारत का जनमानस कभी भूल नहीं सकता। उनके द्वारा प्रतिपादित राष्ट्र धर्म सिद्धान्त का जागरण जन जन में करना होगा। बाल गंगाधर तिलक ने गुलामी की दासता से देश के जन मानस को मुक्ति दिलाने में अहम् भूमिका निभायी। गणपति महोत्सव एवं अखाड़ों के माध्यम से देश को जोड़ने का काम किया। बैठक की अध्यक्षता अनिल कुमार विश्वकर्मा ने की।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : करंट लगने से भैंस की मौत, लापरवाही का आरोप
