बहराइच : दंपति की सर्पदंश से हुई मौत, श्रावस्ती से गंभीर हालत में बहराइच मेडिकल कॉलेज हुए थे रेफर
अमृत विचार, बहराइच । श्रावस्ती जनपद के हरिहरपुर रानी गांव निवासी दंपति को रात में जहरीले सांप ने काट लिया। दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
श्रावस्ती जनपद के भिनगा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर रानी गांव निवासी मुराली पुत्र बदलूराम और उनकी पत्नी विमला देवी रात में तख्त पर सो रहे थे। देर रात को जहरीले सर्प ने विमला देवी के नाक पर काट लिया। इसके बाद पति मुरली के बांह में काट लिया। दोनों को परिवार के लोगों ने रात में ही संयुक्त जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया, यहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में सोमवार को इलाज के दौरान दंपती की मौत हो गई। डॉक्टरों की सूचना पर कोतवाली नगर के पुलिस ने दंपति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : मानस पार्क में आयोजित कार्यक्रम में बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई..
